नैनीताल, नवम्बर 11 -- गरमपानी, संवाददाता। बदहाल स्वास्थ्य सेवा से नाराज रामगढ़ ब्लॉक के ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन मंगलवार को भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में जारी रहा। आंदोलित ग्रामीणों ने कहा कि, मांगों का लिखित आश्वासन मिलने तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सिमराड़ के ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक की अध्यक्षता में धरना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि केवल आश्वासन मात्र से कोई भी ग्रामीण आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा। भारतेंदु पाठक ने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग उनकी मांगों को पहले से ही अनदेखा करते आ रहा है। स्वास्थ्य केंद्र को लेकर मुख्यमंत्री, डीएम समेत स्वास्थ्य विभाग को कई बार लिखित में दिया जा चुका है। इसके बावजूद अब तक मांगों पर कोई अमल नहीं किया गया। कहा की स्वास्थ्य विभाग ने अभी दो डॉक्टरों को सीएचसी...