नैनीताल, नवम्बर 12 -- गरमपानी, संवाददाता। स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुयालबाड़ी में ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। ग्रामीण चौथे दिन भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती, 24 घंटे आपातकालीन सेवा शुरू करने, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर धरने पर डटे रहे। सिमराड़ के ग्राम प्रधान भारतेंदु पाठक ने आरोप लगाया कि कुछ अराजक तत्वों की ओर से लगातार आंदोलन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जब तक उनकी मांगों का लिखित आश्वासन नहीं मिल जाता, तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस दौरान रणजीत जीना, तरुण कांडपाल, अर्जुन नेगी, दीपक सुयाल, जशौद सिंह जीना आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...