हरदोई, नवम्बर 16 -- -स्टाफ की भारी कमी, तीन डॉक्‍टरों के सहारे चल रहा ढाई लाख आबादी का स्वास्थ्य तंत्र सांडी, संवाददाता। सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के प्रयास कर रही हो, लेकिन पंचनदिया क्षेत्र की हकीकत बिल्कुल उलट है। आदमपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और क्षेत्र के न्यू पीएचसी स्टाफ की गंभीर कमी से जूझ रहे हैं। स्थिति यह है कि मरीजों को एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए आज भी जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही है। सिर्फ तीन डॉक्टर, बाकी पद खाली जनवरी 2023 में स्थापना की स्वीकृति मिलने के बावजूद सीएचसी में सात डॉक्टरों के सापेक्ष सिर्फ तीन डॉक्टर, जिनमें एमओआईसी भी शामिल हैं, तैनात हैं। इसके अलावा 6 स्टाफ नर्स में मात्र 2 कार्यरत, 4 फार्मासिस्ट में केवल 2 उपलब्ध, 6 बीएचडब्ल्यू में सिर्फ 1 तैनात, 4 हेल्थ स...