औरैया, नवम्बर 4 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहार में उपचार और जांच सेवाएं बिजली कटौती से प्रभावित हो रही हैं। इस समस्या को देखते हुए सीएचसी अधीक्षक ने अधिशासी अभियंता विद्युत, औरैया को पत्र भेजकर कार्य समय में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है। अधीक्षक डॉ. राकेश सिंह ने पत्र में उल्लेख किया कि अस्पताल खुलने के समय सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति में बाधा आती है। इससे प्रयोगशाला की जांच मशीनें सुचारु रूप से नहीं चल पातीं और ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों की जांच प्रभावित होती है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण कार्यक्रम के तहत बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी कोल्ड चैन को मेंटेन रखने के लिए 24 घंटे बिजली आपूर्ति अनिवार्य है। डॉ. सिंह ने मांग की है कि बिजली रोस्टर में परिवर्तन कर कार्य समय में निर्बाध विद्युत उपलब्ध कर...