वाराणसी, मई 7 -- वाराणसी। सीएचसी शिवपुर में दूरबीन विधि से सर्जरी शुरू हो गई है। बुधवार यहां 37 वर्षीय शिवपुर निवासी एक महिला के पित्ताशय की पथरी का इस विधि से ऑपरेशन किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने दी। अधीक्षक डॉ. मनोज दुबे ने बताया कि गॉल ब्लैडर स्टोन की नि:शुल्क सफल सर्जरी की गई। महिला पुरी तरह स्वस्थ हैं। सर्जरी टीम में लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ एसके यादव, निश्चेतक डॉ दिपेश, डॉ. अरुण स्टाफ नर्स मधुमिता मिश्रा, प्रियंका सोनकर और प्रियंका सिंह शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...