गंगापार, सितम्बर 23 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी शंकरगढ़ में मंगलवार को अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह के नेतृत्व में स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप मे मौजूद नगर पंचायत शंकरगढ़ अध्यक्ष पार्वती कोटार्य ने फीता काटकर किया। शिविर में गर्भवती महिलाओं की जांच एवं परामर्श, एनसीडी स्क्रीनिंग, होम्योपैथिक और दंत ओपीडी सहित पुरुषों व बच्चों के लिए सामान्य स्वास्थ्य जांच की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस दौरान आईसीडीएस विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत चिन्हित दंपतियों को शगुन किट वितरित की गई। शिविर में आए लाभार्थियों को टीकाकरण से होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी गई तथा ए...