अयोध्या, अगस्त 12 -- भेलसर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ने रविवार को स्वास्थ्य सेवाओं में नया कीर्तिमान स्थापित किया। केंद्र पर एक ही दिन में सोमवार को 10 प्रसूताओं के सीजेरियन ऑपरेशन सफलतापूर्वक किए गए। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपर्णा कोहली के नेतृत्व में कार्यरत चिकित्सक दल व नर्सिंग स्टाफ ने यह उपलब्धि हासिल की। सभी प्रसूताएं व नवजात शिशु स्वस्थ बताए गए हैं। जिसमें रुदौली नगर के पुरे खान रेखा पत्नी निरंजन गुप्ता,भेलसर निवासी मंजू पत्नी राम मिलन, रूदौली नगर के मोहल्ला सालार निवासी नसरीन बानो पत्नी मो. नफीस, पूरे मलना निवासी कल्पना पत्नी रोहित तिवारी,सहनी निवासी खुशबू पत्नी रमा कांत यादव,गौरिया मऊ निवासी कृष्णावती पत्नी मनोज कुमार,बेतौली निवासी मायावती पत्नी जोगिंदर ,रानी कटरा जगन्नाथपुर बाराबंकी निवासी यास्मीन बानो पत्नी सलीमन, गेरौंड...