अयोध्या, जुलाई 11 -- भेलसर, संवाददाता। विधायक रामचंद्र यादव ने गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया और स्वास्थ्य कर्मियों से उनके कार्य की जानकारी ली। विधायक ने चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अपर्णा कोहली, दंत चिकित्सक डॉ. जया सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुमार विश्वास की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की। ओपीडी का समय सुबह आठ बजे से दो बजे तक होने के बावजूद इन चिकित्सकों की अनुपस्थिति से विधायक काफी नाराज दिखे। विधायक ने सीएमओ अयोध्या डॉ. सुशील बनियान से वार्ता की और अनुपस्थित चिकित्सकों के प्रति नाराजगी व्यक्त की। विधायक ने सीएचसी पर एक्सरे, खून जांच, दांत, बलगम और जीएसवाई कक्षों का निरीक्षण किया। उन्होंने समय से मरीजों को उपचार मिले इसके लिए निर्दे...