गंगापार, अक्टूबर 10 -- विकास खंड क्षेत्र उरुवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रामनगर में सर्जन और महिला चिकित्सक के न होने से मरीजों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इलाज के लिए आने वाले लोगों को निराश होकर निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि इस समस्या की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही सर्जन और महिला चिकित्सक की नियुक्ति की जाएगी, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...