गंगापार, जुलाई 28 -- उरुवा विकास खंड क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर में सोमवार को विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर गर्भवती महिलाओं के लिए निःशुल्क हेपेटाइटिस बी एवं हेपेटाइटिस सी की जांच शिविर का आयोजन किया गया और जांच की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएचसी अधीक्षक डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान डॉ. चंद्रशेखर गुप्ता ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, समय-समय पर जांच कराने तथा सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का पूरा लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को भी प्रेरित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा और शत-प्रतिशत समर्पण के साथ करें। इस अवसर पर श्याम राज यादव, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, ने भी कार्यक्रम में शिरकत की और गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक ...