हाजीपुर, सितम्बर 22 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। राजापाकर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा सोमवार को निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए चिकित्सा केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एसपी उपाध्याय ने बताया कि शिविर में नि:शुल्क जांच के अंतर्गत बीपी शुगर,आंख जांच,एक्स-रे समेत कई प्रकार की जांच निःशुल्क की जाएगी। साथ ही नि:शुल्क दवाएं भी दी जाएंगी। मालूम हो कि शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर में लगाए जाएंगे, जबकि समय पूर्वाहन 09 बजे से दोपहर 02 बजे तक निर्धारित की गई है। वहीं इस शिविर से लाभ लेने के संबंध में डॉक्टर उपाध्याय ने बताया कि शिविर लगाकर स्थानीय लोगों के लिए स्वास्थ्य जांच का अच्छा अफसर प्राप्त होगा। नि:शुल्क सेवाएं मिलने से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को लाभ मिल सकेगा साथ...