गंगापार, अगस्त 7 -- गुरुवार को सीएचसी मेजा में मरीजों की भारी भीड़ रही। दो बजे के बाद भी मरीजों की भीड़ अपनी जांच कराने के लिए अस्पताल की ओपीडी में मौजूद रही। डॉ सास्वत को छोड़कर अन्य कोई डाक्टर अपने चैम्बर में मौजूद नहीं रहा। अधीक्षक डॅा शमीम के बारे में जानकारी मिली कि वह सीएमओ कार्यालय बैठक में गए हुए हैं। उधर पुरुष वार्ड में कुर्की गांव से तीन मरीज रमेश कुमार पुत्र राम लाल, शोभा पुत्र हिन्छलाल, रोहित कुमार पहुंचे थे, जबकि सींकी गांव के शिव प्रताप सिंह पुत्र विनय कुमार, लक्षन का पुरा गांव से नागेश्वर पुत्र माधव प्रसाद अपना इलाज कराने पहुंचे थे, स्वास्थ्यकर्मी उल्टी-दस्त से पीड़ित इन मरीजों को इलाज करने में जुटे थे। बताते चले कि कुर्की कला गांव में पिछले वर्ष भी डायरिया का प्रकोप फैला हुआ था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी, इस वर्ष भी यदि ...