हाजीपुर, अगस्त 12 -- राजापाकर, संवाद सूत्र। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापाकर के परिसर में प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच को लेकर शिविर आयोजन किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसपी उपाध्याय ने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में कुल 67 महिलाओं का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई। मरीज के स्वास्थ्य की जांच डॉ.एसपी उपाध्याय, डॉ.मनीषा,डॉ. रमेश चंद्रा द्वारा की गई। उनके कार्य में एएनएम हेमा कुमारी, लता कुमारी, गुंजन कुमारी, रीना कुमारी, किरण कुमारी ने जांच में सहयोग किया। वहीं अन्य सहयोगियों में रामराज सिंह, सौरभ रंजन, वशिष्ठ प्रसाद सिंह, प्रिया प्रियदर्शी आदि शामिल हैं। महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन, बीपी आदि की गई। वही खाने के लिए विटाम...