हजारीबाग, मार्च 1 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। कटकमसांडी सीएचसी में शुक्रवार को प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम के तहत 65 टीबी मरीजों के बीच निक्षय पोषण आहार का वितरण किया गया। इस अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य निक्षय पोषण आहार देकर टीबी मरीजों को स्वस्थ बनाना है। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. भूषण राणा ने टीबी मरीजों को सही समय में दवा खाने, समय से टीबी जांच एवं पोषण आहार लेने को कहा। मौके पर एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक ने भी टीबी मरीजों को समय पर टीवी की जांच कराने व पोषण आहार लेने का सलाह दी। सीएचसी परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत के तहत किया गया। कार्यक्रम मे एमओआईसी डॉ. भूषण राणा, एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक प्रभारी डीजीएम पकरी बरवाडीह, बड़कागांव तुलसी प्रसाद कुशवाहा मौजूद थे। कार्यक्रम को स...