अमरोहा, मई 13 -- नगर स्थित सीएचसी सभागार में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी मरीजों को पोषण पोटली देने के साथ ही बीमारी से बचाव को जागरूक किया गया। चिकित्साधीक्षक डा. ध्रुवेंद्र सिंह ने कहा कि पौष्टिक आहार के नियमित सेवन से टीबी को जल्द हराया जा सकेगा। बताया कि पोटली वितरण कार्यक्रम डा. हरकेश राणा की ओर से कराया जा रहा है। इस दौरान शाहिल, अब्दुल कादिर, अतुल शर्मा, मनोज जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...