हाजीपुर, फरवरी 22 -- राजापाकर। संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजापाकर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच हेतु शिविर का लगाए गए। महिलाओं का इलाज प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.एसपी उपाध्याय, डॉ रमेश चंद्र सिंह व एएनएम हेमा, रीमा, विभा, किरण कुमारी द्वारा की गई। वही शिविर में 49 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।‌ जांच में स्वास्थ्य केंद्र के बगल में स्थित पारामेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षु एएनएम जीएनएम कॉलेज के छात्राओं ने भी सहयोग किया। महिलाओं के हीमोग्लोबिन, एचआईवी, वजन सहित अन्य जांच किए गए और खाने के लिए कैल्शियम, आयरन एवं विटामिन बी कांप्लेक्स की गोलियां दी गई। चिकित्सकों द्वारा महिलाओं को सलाह दी गई कि गर्भावस्था में भारी वजन नहीं उठावें। पौष्टिक भोजन हरी शाक, सब्जी, फल,...