गोरखपुर, मई 26 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर इंतजाम बेपटरी हो रहे हैं। करीब 15 दिनों से सरकारी अस्पताल में एक्स-रे प्लेट समाप्त हो गई है। ऐसे में सीएचसी पर इलाज के लिए आने वाले मरीजों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा रहा है। हालांकि इसकी जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है मगर अब तक कोई फायदा नहीं हुआ। सीएचसी पर रोजाना 200 से अधिक मरीज ओपीडी में इलाज कराने पहुंचते हैं। यहां पहुंच रहे मरीजों के एक्स-रे के लिए मशीन लगायी गयी है। एक्स-रे मशीन बंद हैं। कक्ष के दरवाजे पर एक्स-रे फिल्म उपलब्ध न होने के कारण एक्स-रे की सेवाएं अभी बाधित हैं। सोमवार को सीएचसी पर इलाज कराने आए राकेश ने बताया कि करीब 15 दिनों से एक्स-रे प्लेट नहीं है। एक्स-रे के लिए उन्हें कई दिनों से परेशान होना पड़ रहा है। बताया जा रहा है...