बाराबंकी, अप्रैल 7 -- हैदरगढ़। ठेका खत्म होने के बाद नगर पंचायत द्वारा पड़ाव शुल्क लेने को लेकर हैदरगढ़ नगर पंचायत स्थित सुबेहा तिराहे पर टेम्पो चालक की पिटाई हुई। बेहोश टैम्पो चालक को लेकर सिपाही मेडिकल कराने सीएचसी गया। ड्राइवर को देखने सभासद पहुंचे थे ही कि फिर सीएचसी में ही मारपीट शुरू हो गई। इसे लेकर सभासद ने नगर पंचायत अध्यक्ष के भाई व उसके साथियों पर सीएचसी में घुसकर मारने पीटने व नकदी लूटने का आरोप लगाया। टैम्पो ड्राइवर ने भी नगर पंचायत कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी। इसके साथ हीं नगर पंचायत कर्मचारियों ने सभासद पर मारपीट कर सरकारी अभिलेख को फाड़ने व रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उधर, सभासद की पिटाई की जानकारी मिलने पर सैकड़ों भाजपा नेता व कार्यकर्ता थाने में पहुंचे और घटना को लेकर जमकर नाराजगी जताई। सुबेहा तिराहे पर नगर पंच...