पीलीभीत, जनवरी 13 -- बरखेड़ा। लखनऊ से शासन की टीम के रूप में सीएचसी पहुंचे रिसर्च ऑफिसर डॉ राजेश कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं का गहनता से निरीक्षण किया। करीब डेढ़ घंटा तक निरीक्षण करने के बाद वह लौट गए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के हाथ पांव फूल रहे। लखनऊ के स्टेट ट्रांसफार्मेंसन कमीशन (नीति आयोग) से रिसर्च ऑफिसर डॉ राजेश कुमार सोमवार सुबह करीब साढ़े बजे सीएचसी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने लैब, ऑपरेशन थिएटर, लेबर रूम, फार्मेसी, रेन बसेरा, वार्ड, ओपीडी, इमरजेंसी आदि का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ जिला मुख्यालय से आए एमएच कंसल्टेंट नितिन गंगवार मौजूद रहे। उन्होंने सीएचसी में तैनात एमओआईसी डॉ लोकेश गंगवार से स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जानकारी की। मरीज का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद एमओआईसी डॉ लोकेश ...