गोंडा, सितम्बर 28 -- करनैलगंज, सवाददाता। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज परिसर में बृहद रक्तदान एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक अजय कुमार सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। दोनों अतिथियों ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की तथा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। रक्तदान शिविर में पाल्हापुर प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह, लैब टेक्नीशियन अंकुर श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि श्री नारायण यादव, सतपाल सिंह एवं जावेद खान सहित कई लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में कुल 84 लोगों की जांच...