शामली, जुलाई 8 -- मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामबीर सिंह ने की। समीक्षा बैठक में टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गैर-संक्रामक बीमारी को लेकर चलाए जा रहे हैं अभियान को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, गैर-संक्रामक बीमारी की स्क्रीनिंग, स्टाप डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा, संचारी रोग, टीबी, 10 तक, आयुष्मान भारत योजना की प्रगति सहित अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम समीक्षा की गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रामवीर सिंह ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग व 11 जुलाई से 31 जुलाई तक 10 तक अभियान मुख्य रूप से चलाया जाएगा। उन्होंने...