भागलपुर, नवम्बर 19 -- बिहपुर-जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी शैलेश दास सोमवार की शाम भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। देर शाम करीब सात बजे नशे में धुत एक चारपहिया वाहन चालक ने पहले कई मोटरसाइकिलों को टक्कर मारी, जमालपुर रेलवे फाटक तोड़ा और अंत में पीपल के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में शैलेश दास का बायां पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। ग्रामीणों ने उन्हें बिहपुर सीएचसी पहुंचाया जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया। हैरानी की बात यह रही कि रेफर किए गए गंभीर मरीज के लिए सीएचसी में स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं था। मरीज के भाई रंजीत दास को उन्हें गोद में उठाकर एम्बुलेंस तक ले जाना पड़ा। परिजन और ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की लापरवाही पर भड़क गए। सीएचसी प्रभारी मुरारी पोद्दार ने...