किशनगंज, जुलाई 16 -- बिशनपुर। निज संवाददाता डायरिया की बीमारी से बचने के लिए स्टॉप डायरिया कैंपेन का उदघाटन मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में किया गया। कोचाधामन सीएचसी प्रभारी डॉ. अजय कुमार चौधरी ने बताया कि स्टॉप डायरिया कैंपेन 15 जुलाई से 14 सितम्बर तक चलेगा। अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता प्रत्येक घर-घर जाकर ओआरएस व जिंक के टेबलेट का वितरण करेगी। ताकि डायरिया से लोगों का बचाव हो सके। इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय कुमार चौधरी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विद्या भूषण, स्वास्थ्य प्रबंधक किशोर केसरी,बीसीएम कौशल कुमार,बीएमसी यूनिसेफ पंकज कुमार,संतोष कुमार सिन्हा सहित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों की आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...