पूर्णिया, सितम्बर 21 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर सीएचसी में इलाज के दौरान सूई लगाते ही एक युवक की मौत शनिवार को हो गयी। युवक की मौत से आक्रोशित उसके परिजन एवं गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने चिकित्सक पर गलत सूई देने के कारण मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया। आक्रोशितों के कड़े तेवर को देखते हुए अस्पताल में मौजूद चिकित्सक एवं कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग खड़े हुए। वहीं हंगामा की जानकारी मिलते ही भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, भवानीपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनबी, प्रखंड प्रमुख के पति बिट्टू यादव सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराने मे जुट गए। आक्रोशित लोग किसी की बात नहीं मानते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को बुलाने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान लगभग साढ़े तीन घंटे तक आक्रोशितों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।...