किशनगंज, मई 17 -- बिशनपुर। निज संवाददाता कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय स्तिथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं की कमी है। कोचाधामन के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह अध्यक्ष प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति दानिश इकबाल ने सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे से किशनगंज सर्किट हाउस में मिल समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन सौंपा । जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल ने ज्ञापन के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के सबसे बड़े प्रखंड कोचाधामन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचाधामन में कई तरह की चिकित्सा सुविधाओं व डॉक्टर की घोर कमी है। प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर नहीं है,अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य 10 संचालित है,जिसमें केवल एक केंद्र अलता में ही डॉक्टर है। उपस्वास्थ्य केंद्र 61 है जिसमे 34 में भी...