संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। सेमरियावां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगी सिलेक्ट्रा मशीन पांच दिन से खराब है। इस मशीन से कई महत्वपूर्ण जांच होती है। मशीन खराब होने से जांच प्रभावित हो रही है। प्रत्येक दिन 25-30 लोग जांच करवाने पहुंचते हैं। लैब टेक्नीशियन सुरेन्द्र कुमार ने बताया सीएचसी सेमरियावां में मई माह में सिलेक्ट्रा मशीन स्थापित की गई थी। महीने भर मशीन चलने के बाद पांच दिन से खराब पड़ी है। सीएचसी में प्रत्येक दिन 500-600 मरीज आ रहे हैं। इन मरीजों में करीब 100-150 पेट से सम्बंधित मरीज आते हैं। सीएचसी का रिकॉर्ड देखा जाए तो 25-30 मरीज को केएफटी व एलएफटी की जांच कराते हैं। पांच दिन से मशीन खराब होने से जांच प्रभावित हैं। इसके अलावा सीबीसी की जांच के लिए रीजेंट (केमिकल) की जरूरत पड़ती है। महीने भर से केमिक...