लातेहार, अप्रैल 22 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह सीएचसी केंद्र में इन दिनों सर्दी-खांसी और बुखार के मरीज बढ़ गए हैं। अधिकांश उन बीमारी से ग्रसित होकर रोगी सीएचसी केंद्र में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। प्रभारी डॉक्टर जयवंत लकड़ा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ओपीडी में रोज सौ से लेकर 125 रोगी इलाज के लिए केंद्र में आ रहे हैं। इनमे वायरल फीवर के ज्यादा मरीज रहते हैं। उन्होंने बताया कि मरीजों के इलाज के लिए पर्याप्त दवाइयां है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...