गंगापार, दिसम्बर 30 -- रामनगर, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड क्षेत्र के सीएचसी रामनगर में सर्जन,महिला डॉक्टर और कर्मचारियों का अभाव होने से मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल पहुंच रहे मरीजों को सरकारी अस्पताल में सर्जरी सहित अनेक सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। ऐसी दशा में मरीज प्राईवेट अस्पतालों में पहुंच कर अपना इलाज करा रहे हैं,जहां पर उनका आर्थिक शोषण धड़ल्ले से हो रहा है। बतादें कि सीएचसी रामनगर में महिला डॉक्टर,सर्जन और कर्मचारियों का अभाव वर्षों से बना हुआ है। सर्जन के अभाव में दुर्घटना पीड़ित मरीज शहर भेज दिए जाते हैं,गांव से शहर की दूरी अधिक होने से कभी-कभी ऐसा भी देखने को मिलता है कि घायल मरीज के शरीर से खून का रिसाव अधिक होने से शहर पहुंचने के पूर्व उसकी मौत हो जाती है। वहीं महिला डॉक्टर के अभाव में महिलाओं को ...