देवघर, जुलाई 31 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। बुधवार को पालोजोरी सीएचसी के सभागार में विधायक शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने समीक्षा बैठक के माध्यम से मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को साफ तौर पर निर्देश दिया कि अस्पताल की स्थापना जिन उद्देश्यों के लिए तहत हुई है, उन उद्देश्यों पर अस्पताल को हर हाल में खरा उतरना है, अन्यथा जिम्मेदार पदाधिकारी व कर्मी परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को अपने ड्यूटी पर पाबंद रहने के साथ-साथ लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले इसको लेकर मुस्तैद रहने को कहा। समीक्षा बैठक में प्रमुख उषा किरण मरांडी,पालोजोरी मुखिया अंशुक साधु, कई पंसस ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अवधेश कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी नित्यानंद चौधरी सहित जेएमएम के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहीम व प्...