रांची, जुलाई 1 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीएचसी और सदर अस्पताल रांची के संयुक्त तत्वावधान में विशेषज्ञों की टीम ने सीएचसी में सोमवार को शिविर लगाकर 38 लोगों की जांच की। इसमें ऑर्थो के 28, ईएनटी के तीन, नेत्र के दो और मानसिक रोग के तीन सहित कुल 36 लोगों की जांच रिपोर्ट तैयार कर जिले को भेजी गई। जांच में चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि प्रभा, बीपीएम शैलेश कुमार, बीएएम अजय काशी, पीरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार महतो और सीएचसी के कर्मचारियों ने सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...