कुशीनगर, मई 30 -- पडरौना, निज संवाददाता। तमकुहीराज सीएचसी में शिक्षिका की मौत मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर गुरुवार को परिजनों ने तमकुहीराज के युवाओं के साथ कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह के नेतृत्व में पीड़ित के परिजनों व युवाओं ने वहां धरना भी दिया। डीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। डीएम ने टीम गठित कर जांच कराने के बाद दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। गुरुवार को मृतक शिक्षिका सुप्रिया पटेल के परिजन व तमाम युवा कलक्ट्रेट पहुंच कर प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने सीएचसी अधीक्षक सहित दोषी डॉक्टरों को बर्खास्त करने, उन पर मुकदमा दर्ज करने व सीएचसी तमकुहीराज में हुई मौत की मजिस्ट्रेट के निगरानी में जांच कराने की मांग की। साामजिक कार्यकर्ता अमित सिंह ने पीड़ित परिजनों को 25 लाख का मुआवजा दे...