भभुआ, अगस्त 5 -- राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और जन कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा अस्पताल में आनेवाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की कही बात (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अंकिता शेखर और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में परिवार नियोजन के तहत बंध्याकरण व नसबंदी, यक्षमा उन्मूलन, मलेरिया, टीकाकरण, मातृ वंदन योजना, जननी सुरक्षा आदि की स्थिति की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को निर्देशित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध संसाधन में मरीजों को बेहतर सेवा देने, निबंधन, दवा वितरण, प्रसव, स्वास्थ्य जांच, इलाज, बेड, आंतरिक व वाह्य कक्ष,...