श्रावस्ती, जून 5 -- महोली, संवाददाता। महोली सीएचसी पर तैनात महिला डाक्टर पर प्रसव कराने के बदले रुपए की मांग करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पैसे न देने पर प्रसूता को रेफर कर दिया गया। इसके बाद निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गयी। महोली के मास्टर कालोनी निवासी अंकित मिश्र ने भी डाक्टर पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनकी ंपत्नी शिखा मिश्रा (28) गर्भवती थी और पिछले तीन महीने से वह महोली सीएचसी में तैनात डाक्टर की देखरेख में थी। 31 मई को शिखा को प्रसव पीड़ा शुरू हुई वह उसको सीएचसी ले गया। वहां डाक्टर ने पांच हजार रुपए की मांग की। पैसे न देने पर प्रसूता को कही और लेने को कहा। मजबूरन वह शिखा को लेकर उरदौली में निजी डाक्टर के यहां ले गया। जहां प्रसव के बाद शिखा की तबियत बिगड़ने लगी, जिस पर उनको खैराबाद के एक निज...