बुलंदशहर, मई 11 -- गुलावठी थाने से पुलिसकर्मियों के साथ मेडिकल कराने अस्पताल में गये आरोपी अस्पताल परिसर में ही आपस में भिड़ गए। यहां तक कि आरोपियों ने सीएचसी में रखे इन्सटुमेंट, कैंची आदि से भी एक दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया। इसी मौके पर फायदा उठाकर एक आरोपी मौके से फरार भी हो गया। मेडिकल कराने गये हैड कांस्टेबल सुनील शर्मा ने थाने में 11 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम नत्थूगढ़ी में नाली बनाने को लेकर दो पक्षों में आपस में झगड़ा हुआ था। जिसमें एक पक्ष के नवीन पुत्र अशोक कुमार, राजकुमार पुत्र जीत सिंह, अशोक कुमार पुत्र जीत सिंह व इनके साथ आये अंकित पुत्र राजकुमार तथा एूसरे पक्ष के अजय बोस पुत्र सत्यवीर सिंह, संजीव पुत्र सत्यपाल, राजीव पुत्र सत्यपाल, अनन्त पुत्र सन्दीप व इनके साथ आये चन्द्रब...