मुजफ्फरपुर, अगस्त 12 -- गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को रोगी कल्याण समिति की बैठक बीडीओ डॉ. संजय कुमार राय की अध्यक्षता में हुई। इसमें बीडीओ ने बताया कि सीएचसी में विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर रोगी कल्याण समिति नजर रखेगी। समिति के सदस्य मृत्युंजय सिंह ने कहा कि अस्पताल के तीन तरफ कचड़े का अंबार है। इससे अस्पताल आने-जाने वाले मरीजों व अन्य लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है। सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि हल्की बारिश में ही अस्पताल की छत से कई जगहों से पानी टपकने लगता है। वहीं, तेतरी देवी व चंपा देवी ने सीएचसी में महिला चिकित्सक की नियुक्ति की मांग की। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनजी रब्बानी, मुकेश कुमार, दुखा दास, विद्यानंद पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...