मुरादाबाद, नवम्बर 27 -- नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कैंप का आयोजन हुआ। जिसका फीता काटकर शुभारंभ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर राजपाल सिंह ने किया। कैंप में 150 से अधिक मरीजों का पंजीकरण करके उनका स्वास्थ्य चेकअप करके उन्हें दवाइयों का वितरण किया गया। आवश्यक जांच करते हुए काउंसलिंग भी की गई। गुरुवार को शिविर के दौरान ऐसे मरीज पहुंचे, जिसमें ऐसे लक्षण थे जिसमें आत्महत्या का विचार आना, एक कार्य को बार-बार करना, अधिक साफ-सफाई करना, बार-बार भूल जाना, बड़बड़ाना आदि लक्षणों की जांच करते हुए उन्हें दवाई भी दी गई। जिले से आई टीम में डॉक्टर एस के शर्मा, शैलेंद्र सिंह, सोनम रानी, महेंद्र सिंह, धनंजय कठैत, डॉक्टर दुर्गेश्वर प्रसाद, डॉक्टर श्वेतांबरी तिवारी,डॉक्टर रेशमा बजाहत पवन कुमार एलटी, काउंसलर मधु, ब्लाक कार्यक्रम ...