मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- संग्रामपुर। संग्रामपुर सीएचसी में महिला चिकित्सक की पदस्थापना नही होने से महिला मरीजों को काफी परेशानी होती है। यहां एएनएम व जीएनएम ही प्रसव कराती हैं। जानकारी के अनुसार प्रतिदिन ओपीडी में 60 से 80 मरीजों का पंजीकरण कर इलाज किया जाता है । सीएचसी में आयुष चार चिकित्सकों में से एक प्रतिनियोजन पर हैं । एक दन्त चिकित्सक व तीन आयुष चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जाता है। सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर डॉ. पंकज कुमार का प्रतिनियोजन किया गया है । जांच के लिए एलटी पद की पदस्थापना नहीं है। केवल किट से जांच की जाती है। पिछले सप्ताह यहां की व्यवस्था का पोल खोलता मामला उजागर हुआ था, जब सीने में दर्द, कफ व खांसी के एक मरीज को एंटी रैबिज की सूई लगा दी गयी। पूर्वी संग्रामपुर पंचायत वार्ड 9 के रामकिशुन राम को सीने दर्द ,कफ व...