गोंडा, अप्रैल 13 -- रामापुर। कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक डॉ. लता राणा की तैनाती होने से महिलाओं के इलाज में काफी राहत मिली है। बीते छह माह से यहां महिला चिकित्सक न होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। खासकर प्रसव संबंधी मामलों के जिला मुख्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था। सीएचसी अधीक्षक डॉ. एमपी यादव ने बताया कि महिला चिकित्सक के आने से महिला मरीजों की आमद बढ़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...