पीलीभीत, जुलाई 6 -- अमरिया, संवाददाता। वन महोत्सव सप्ताह के अंतर्गत जिला महिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले बच्चों के वन विभाग की ओर से ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट और सहजन, इमारती का एक पौधा प्रदान किया गया। वन विभाग का उद्देश्य है कि सहजन के सेवन से जहां उनका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा। वहीं युवावस्था में इमारती लकड़ी का पेड़ काटकर आर्थिक लाभ पा सकेंगे। गुरुवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरिया पर रचना पत्नी ओमकार निवासीगांव भवतीपुर के पुत्र और मिथिलेश पत्नी अनिल कुमार निवासी अमरिया के पुत्र के जन्म के उपलक्ष्य में वन दरोगा शीलेंद्र कुमार और वनरक्षक कौशेंद्र यादव ने एक-एक पौधा सागौन एवं ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...