अमरोहा, जून 13 -- सीएचसी पर तैनात एक चिकित्सक पर मरीज व उसके साथ आए परिजनों को कमरे में बंद कर मारपीट करने का आरोप लगा है। गुस्साए परिजन व ग्रामीणों ने इसके विरोध में अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया। आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। गुरुवार को एक मरीज एक्स-रे कराने के लिए अस्पताल पहुंचा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर मरीज के तीमारदार व एक चिकित्सक के बीच कहासुनी हो गई। तीमारदार का आरोप है कि चिकित्सक ने मरीज समेत उसे कमरे में बंद कर दिया और मारपीट की। सूचना पर मरीज के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए दोनों पक्षों को सुना। सीएमओ डा.सत्यपाल सिंह ने मामले में जांच कराते हुए कार्रवाई करने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...