मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- गोरौल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को सात नेत्र मरीजों के बीच बीडीओ उदय कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने निःशुल्क चश्मा का वितरण किया। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन आंखों की जांच की जाती है, जिस मरीजों को चश्मे की जरूरत होती है, उन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाता है। स्वास्थ्य प्रबंधक रेणु कुमारी ने बताया कि अस्पताल में महीने के 15 एवं 30 तारीख को शिविर लगाकर आंखों के मरीजों की जांच की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...