बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- गुलावठी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मरीजों की संख्या में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बदलते मौसम और बढ़ते प्रदूषण को इसका मुख्य कारण माना जा रहा है। अस्पताल में रोजाना 200 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें वायरल और सांस संबंधी बीमारियों के रोगी शामिल हैं। सीएचसी के डॉक्टर अरुण कुमार ने बताया कि बड़ी संख्या में मरीज आंखों में जलन, नजला, खांसी और बुखार जैसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं। उन्होंने पुष्टि की कि ऐसे मरीजों की संख्या 200 से भी अधिक है। सीएचसी अधीक्षक डॉ. पवन मावी के अनुसार, सांस संबंधी बीमारियों से ग्रसित लगभग 20 मरीज प्रतिदिन अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले यह संख्या 10 से 12 थी, जिसमें अब वृद्धि हुई है। प्रदूषण के कारण गले में खराश और सांस के मरीजों की संख्या भी...