हाथरस, नवम्बर 18 -- सासनी। आगरा अलीगढ रोड स्थित रोडबेज बस स्टैण्ड के निकट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता अभियान मनाया गया। जिसमें चिकित्सकों ने लोगों को रोगों के प्रति जानकारी दी तथा बचाव के उपाए बताए। सोमवार को आयोजित जागरूकता कार्रक्रम के दौरान डॉ प्रवीन भारती ने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के बारे में फैले भ्रमों को दूर करते हुए सटीक जानकारी दी। एफपीए इंडिया के युवा स्वयंसेवकों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्टर के साथ रैली निकाली। प्रतिभागियों को कैंसर के कारणों, लक्षणों और रोकथाम पर छोटे-छोटे वीडियो दिखाए गए। एफपीएआई के कर्मचारियों ने सत्र में स्तन स्व-जांच, एचपीवी टीकाकरण और नियमित गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम के लिए नियमित जांच पर ध्यान केंद्रित किया। इस मौके पर डॉक्टर अनंत, डॉक्टर रुचि कमल, डॉक्टर फा...