बाराबंकी, मई 1 -- हैदरगढ़। डीएम शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को सीएचसी व हैदरगढ़ का निरीक्षण किया। तहसील मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत गोतौना में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। समस्याओं के शीघ्र समाधान के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया। भाजपा नेता ने सीएचसी में दवाएं होने के बाद बाहर से दवाएं लिखने की शिकायत की। जिस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए सीएमओ को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम शशांक गोशाला देखने के बाद सीएमओ के साथ सीएचसी हैदरगढ़ पहुंचे। यहां इमरजेंसी वार्ड, पैथालॉजी,लेबर रुम एवं एक्स-रे मशीन व साफ-सफाई आदि का मुआयना किया। सीएचसी के निरीक्षण में वह संतुष्ट दिखे। अधीक्षक डॉ सौरभ शुक्ला को अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था को सही रखने के दिशा निर्देश दिए। भाजपा नेता ने की शिकायत: सीएचसी निरीक्षण के बाद डीएम अपनी कार...