बाराबंकी, मई 19 -- हैदरगढ़। भाकियू राष्ट्रीयतावादी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान को लेकर तहसीलदार कविता ठाकुर को ज्ञापन दिया। बताया कि कस्बा सुबेहा स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक नहीं आते हैं। फार्मासिस्ट मरीजों को देखते हैं। बाहर से दवाइयां लिखी जाती हैं। इस स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों व तीमानदारों को पानी पीने के लिए व्यवस्था अभी तक नहीं हैं। सुबेहा को ब्लॉक बनाने की मांग की गई। खानपुर रजबहा में टेल तक पानी पहुंचाया जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से रामचंद्र सिंह, विधि चंद यादव, संत बक्स व सूरज आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...