पीलीभीत, अगस्त 7 -- गांव सबलपुर के रहने वाले त्रिपुरारी सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में पत्र देकर सीएचसी में बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती कराए जाने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि सीएचसी में कोई भी बाल रोग विशेषज्ञ तैनात नहीं है। इसके चलते प्राइवेट चिकित्सक को दिखाना पडता है। प्राइवेट चिकित्सक मंहगी दवा लिखते है। इससे गरीब जनता को परेशानी का सामन करना पडता है। उन्होंने बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...