रामपुर, जनवरी 12 -- सीएचसी में सुविधाएं बढ़ेंगी। एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) स्थापित होने के बाद लखनऊ की टीम ने सीएचसी का दौरा किया। यहां उन्होंने व्यवस्थाएं जांचने के साथ ही सुविधाओं और उपकरणों का ब्योरा इकट्ठा किया। ब्लड स्टोरेज यूनिट को हरी झंडी मिल गई है। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही दिनों में ब्लड स्टोरेज यूनिट भी स्थापित किया जाएगा। वे यहां की एक्चुअल कंडीशन से शासन को अवगत कराएंगे। शाहबाद सीएचसी को फर्स्ट रेफरल यूनिट का दर्जा मिल चुका है। तहसील स्तर पर प्रसूताओं की मृत्युदर कम करने के लिए एसटीसी (स्टेट ट्रांसफॉर्मेशन कमीशन) काम कर रही है। रविवार को कमीशन के अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सीएचसी का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि तहसील स्तर पर मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए हर ब्लॉक में कमेटियां गठित की गई हैं, जो नियमि...