बलिया, मई 24 -- बिल्थरारोड। सीएचसी सीयर में चिकित्सकों व कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए फेस बायोमेट्रिक प्रणाली लागू की गई है। अधीक्षक डॉ आरके सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था के तहत चिकित्सा, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन और अन्य कर्मचारियों को निर्धारित समय पर फेस स्कैन के माध्यम से अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी। बताया कि भविष्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी इसे लागू करने की तैयारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...