गया, जून 18 -- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरी में हाथीपांव रोग से पीड़ित 11 मरीजों के बीच फाइलेरिया किट का वितरण किया गया। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश कमल ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को स्वच्छता और देखभाल के लिए आवश्यक सामग्री से युक्त किट प्रदान किया गया है। जिसमें साफ सफाई रखने की सामग्री, जूते, तौलिया, साबुन और आवश्यक दवाइयां शामिल हैं। इस अवसर पर एमओआईसी डॉ कमलेश कमल, बीसीएम नृपेन्द्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, रोहित सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...