पीलीभीत, जनवरी 16 -- बरखेड़ा। सीएचसी में बुधवार रात एक प्रसूता 11 घंटे तक वार्ड के बाहर फर्श पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का शिकार रही। गुरुवार को दोपहर एक बजे एमओआईसी के मामला संज्ञान में आने के बाद प्रसूता के लिए वार्ड में बेड की व्यवस्था की गई। महिला कर्मियों की इस हरकत से अधिकारियों में नाराजगी है। गांव मोहम्मदगंज अमखिड़िया निवासी टाकन लाल ने बताया कि बुधवार रात करीब ढाई बजे अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। पत्नी की हालत गंभीर होने के बाद भी यहां लापरवाही की गई। बेड की व्यवस्था करने के बजाय रात में यह कहकर पलड़ा झाड़ लिया गया कि सभी बेड फुल हैं। बेड की व्यवस्था नहीं हो पाएगी। तभी प्रसूता के परिवार वालों ने अपने साथ लाये विस्तार को वार्ड के बाहर फर्श पर लगाकर प्रसूता को बैठा लिया। आसपास में घर से आई महिलाए बैठ गई। कड़ा...